म्यांमार में अराकान आर्मी के हमले में 13 पुलिसकर्मियों की मौत
म्यांमार के रखाइन प्रांत में बुठिदाउंग में अराकान आर्मी (एए) के सशस्त्र समूहों ने शुक्रवार को चार पुलिस चौकियों पर हमला कर दिया जिसमें 13 पुलिस अधिकारी मारे गये तथा नौ अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-05 01:54 GMT
यांगून। म्यांमार के रखाइन प्रांत में बुठिदाउंग में अराकान आर्मी (एए) के सशस्त्र समूहों ने शुक्रवार को चार पुलिस चौकियों पर हमला कर दिया जिसमें 13 पुलिस अधिकारी मारे गये तथा नौ अन्य घायल हो गए। म्यांमार के सूचना मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
एए सशस्त्र समूह के करीब 100 सदस्यों ने नगा मीइन बाव के अराकानी समुदाय के गांव में स्थानीय समय के अनुसार सुबह करीब पौने सात बजे तीन पुलिस चौकियों, क्याउंग ताउंग और का हटी पर हमला किया जबकि 50 अन्य सदस्यों ने गोके पी शहर की एक अन्य पुलिस चौकी पर हमला किया।