संभल में 13 और कोरोना पॉजिटिव,संक्रमितों की संख्या 332 पहुंची
उत्तर प्रदेश के जिला संभल में रविवार को 13 और कोराना संक्रमित मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 332 हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-28 23:19 GMT
संभल। उत्तर प्रदेश के जिला संभल में रविवार को 13 और कोराना संक्रमित मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 332 हो गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अमिता सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 13
कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 332 संक्रमितों में से अब तक 248 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि चार की मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 9501 सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं, जिनमें 332 की रिपोर्ट पोजिटिव और 8647 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। जिले में अभी 80 करोना एक्टिव हैं । रविवार को मिले कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल भेज दिया गया है। इसके अलावा उनके संपर्क में आने वालो का पता लगाया जा रहा है।