नोएडा में 13 संक्रमित पुलिसकर्मी स्वस्थ, 6 का इलाज जारी
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में कोरोना संक्रमण का कहर बरपा हुआ है और इस वैश्विक महामारी से जिले के पुलिसकर्मी भी नहीं बच पाए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-11 03:20 GMT
गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में कोरोना संक्रमण का कहर बरपा हुआ है और इस वैश्विक महामारी से जिले के पुलिसकर्मी भी नहीं बच पाए हैं। जिले में 19 संक्रमित मरीजों में से 6 संक्रमित पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है। एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल कोविड-19 मामले के नोडल अधिकारी भी हैं। उन्होंने बताया, "जिले में अब तक 19 पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण हुआ है, जिसमें से 13 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो गए है। वहीं 6 पुलिसकर्मियों का इलाज अभी भी जारी है।"
जिले में कार्यरत 300 पुलिसकर्मियों की अब तक कोरोना जांच हो चुकी है।
जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 707 मामले सामने आ चुके हैं और 220 संक्रमित मरीजों का इलाज जिले के 4 अस्पतालों में चल रहा है।