दिल्ली में कोरोना के 1282 नये मामले, मृतकों की संख्या 800 के पार

राजधानी में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 1282 नये मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 29 हजार के करीब पहुंच गया और 51 मरीजों की मौत से मरने वालों की संख्या बढ़कर 812 हो गई है।;

Update: 2020-06-08 11:28 GMT

नयी दिल्ली। राजधानी में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 1282 नये मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 29 हजार के करीब पहुंच गया और 51 मरीजों की मौत से मरने वालों की संख्या बढ़कर 812 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार देर रात जारी आकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में वायरस के 1282 नये मामले आए और कुल संख्या 28936 पर पहुंच गई।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में वायरस से 10999 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिनमें 335 लोग आज स्वास्थ हुए हैं। फिलहाल 17125 मामले सक्रिय हैं।

कल तक कोरोना के 27654 मामले थे और मृतकों की संख्या 761 थी।

 

Full View

Tags:    

Similar News