स्कूल से 126 कार्टन विदेशी शराब बरामद , प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

बिहार में नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के चंडीनामा प्राथमिक विद्यालय से पुलिस ने आज तड़के 126 कार्टन विदेशी शराब बरामद कर प्राधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2018-12-01 03:05 GMT

नवादा। बिहार में नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के चंडीनामा प्राथमिक विद्यालय से पुलिस ने आज तड़के 126 कार्टन विदेशी शराब बरामद कर प्राधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि चंडीनामा प्राथमिक विद्यालय में शराब की खेप छुपाकर रखी गयी है। इसी आधार पर पुलिस ने विद्यालय के एक कमरे की तलाशी ली गयी। इस दौरान 126 कार्टन हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद की गई।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में विद्यालय के प्राधानाध्यापक दुर्गा प्रसाद को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News