ग्रीष्मकालीन शिविर में 125 खिलाड़ियों ने लिया प्रशिक्षण
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 1 से 21 मई तक सरायपाली विकासखण्ड में निरूशुल्क लगाया गया था;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-05-25 14:17 GMT
सरायपाली। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 1 से 21 मई तक सरायपाली विकासखण्ड में निरूशुल्क लगाया गया था।
जिसमें 125 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन करवाया. खिलाड़ियों को फुटबॉल, खो-खो, व्हालीबॉल, कबड्डी खेलों का सामूहिक प्रशिक्षण दिया गया। श्रेष्ठ खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण दिए जाने का भी प्रावधान है।
उक्त जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी शुभ्रा डडसेना ने बताया कि नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को सही एवं नियमित प्रशिक्षण मिले तो वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक भी पहुंचने में कामयाब हो सकते हैं. प्रशिक्षण को सफल बनाने में खेल प्रशिक्षण संजय कर, हेमसागर कैवर्त, सुनिल खेस तथा पूर्व खिलाड़ियों का विशेष सहयोग रहा.