बिहार में मिले 12359 संक्रमित, 6741 हुए ठीक लेकिन 77 की गई जान

बिहार में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 12359 नए मामले सामने आए और 6741 संक्रमित स्वस्थ हुए लेकिन 77 लोग जिंदगी की जंग हार गए;

Update: 2021-04-25 00:41 GMT

पटना। बिहार में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 12359 नए मामले सामने आए और 6741 संक्रमित स्वस्थ हुए लेकिन 77 लोग जिंदगी की जंग हार गए ।

स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को 23 अप्रैल की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पिछले चौबीस घंटे में कुल एक लाख एक हजार 428 व्यक्ति की कोरोना जांच की गई, जिसमें 12359 लोग संक्रमित पाए गए । वहीं, इसी दौरान 6741 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 81960 हो गई है। संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 78.49 प्रतिशत है।

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 77 संक्रमित कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए। इनमें सबसे अधिक 21 लोगों की मौत नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में हुई है । वहीं, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना में 9 लोग और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में चार लोग की मौत हुई है ।

Full View

Tags:    

Similar News