थाईलैंड में कोरोना के 121 नए मामले आए सामने
थाईलैंड में रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 121 नए मामले दर्ज हुए हैं;
बैंकॉक। थाईलैंड में रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 121 नए मामले दर्ज हुए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, अब यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,141 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंटर फॉर कोविड-19 सिचुएशन एडमिनिस्ट्रेशन (सीसीएसए) ने कहा कि नए मामलों में 94 मामले स्थानीय संक्रमण के हैं। वहीं मामले म्यांमार के प्रवासी श्रमिकों के हैं जो बैंकॉक के निकट प्रांत सामुत सखोन में रहते हैं। यहां पिछले हफ्ते एक क्लस्टर मिला था। बचे हुए 9 मामले बाहर से आए लोगों के हैं।
सीसीएसए ने यह भी पुष्टि की है कि रेयॉन्ग प्रांत को आधिकारिक तौर पर अधिकतम नियंत्रण वाला क्षेत्र घोषित किया है। यहां 36 लोग संक्रमित पाए गए थे। इनमें से 29 कथित तौर पर शहर में अवैध जुए की गतिविधि में शामिल थे।
यह भी कहा गया है कि रेयॉन्ग के गवर्नर जल्द तय करेंगे कि क्या पूर्वी प्रांत के सभी हिस्सों में लॉकडाउन किया जाए या नहीं।
अब तक यहां कुल 4,161 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,920 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं। थाईलैंड में कोरोनावायरस से अब तक 60 मौतें हो चुकी हैं।