उत्तर प्रदेश में 1200 शीशी देशी शराब बरामद

उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के दुधारा क्षेत्र से पुलिस ने वाहन चेकिंग के समय एक कार से 1200 शीशी अवैध शराब बरामद की और मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार;

Update: 2019-07-14 20:59 GMT

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के दुधारा क्षेत्र से पुलिस ने वाहन चेकिंग के समय एक कार से 1200 शीशी अवैध शराब बरामद की और मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा अवैध रुप से शराब के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार रात दुधारा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने चेकिंग के दौरान पैड़ी-नोहरा नहर के पास कार से हरियाणा निर्मित 1200 शीशी देशी शराब बरामद की।

मौके से गोपालगंज बिहार निवासी विपुल कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया। 

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सूरज पाण्डेय और अनुज पाण्डेय भी इस धंधे में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग सोनीपत हरियाणा से शराब लेकर बिहार बेचने जा रहे थे।

Full View

Tags:    

Similar News