महाराष्ट्र में प्रशिक्षण से लौटे 12 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र के पुणे स्थित राज्य खुफिया अकादमी से प्रशिक्षण सत्र से लौटे 12 पुलिसकर्मियों में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है;

Update: 2021-09-13 03:54 GMT

नागपुर। महाराष्ट्र के पुणे स्थित राज्य खुफिया अकादमी से प्रशिक्षण सत्र से लौटे 12 पुलिसकर्मियों में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

अधिकारी ने बताया कि नागपुर पुलिस के कुल 33 जवान कुछ सप्ताह पहले प्रशिक्षण के लिए पुणे गए थे और वहां से लौटने के बाद दो पुलिसकर्मियों में कोरोना के हल्के लक्षण दिखे और शनिवार देर रात उनके स्वाब के नमूने पाजिटिव आने के बाद आए एहतियात के तौर पर सभी 33 पुलिसकर्मियों की जांच का फैसला किया।

अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा 10 और पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है और इन्हें मिलाकर ऐसे पुलिसकर्मियों की संख्या कुल मिलाकर 12 हो गई है।

Full View

Tags:    

Similar News