12 लोगों को 2.4 लाख की सहायता राशि

इस साल 12 लोगों को 2. 4 लाख रुपए राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि बांटी गई है...;

Update: 2017-05-31 16:43 GMT

राजिम। इस साल 12 लोगों को 2. 4 लाख रुपए राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि बांटी गई है। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रूपेश साहू ने सोमवार को पंचायत रोहिना के मति अहिल्या बाई सतनामी को बीस हजार रुपए का चेक दिया।

 इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजिम ब्लॉक के 12 लोगो को इस साल राष्ट्रीय परिवार सहायता के तहत 2.4 लाख रुपए बांटा गया है। यह सहायता उन परिवारों को दिया जाता है, जिनके 2002के गरीबी सर्वे सूची मे बनाए गए राशन कार्ड और ऐसे परिवार जिनके भरण पोषण करने वाले पालक की मौत हो जाती है।

इस अवसर पर सरपंच जोहन राम साहू, राम गुलाब साहू, गोपेश्वर सेन, राजेंद्र चंदेल, शुकलाल, निर्मला बाई, रोशन, आशा बाई, घनश्याम ध्रुव, कुमारी बाई, पूर्णिमा, दयाराम यादव, क्रान्ति लाल साहू सहित ग्रामीण मौजूद थे ।

Tags:    

Similar News