केन्या के अस्पताल में मिले बक्सों और प्लास्टिक बैग में 12 नवजात के शव

 केन्या के एक अस्पताल में बक्सों और प्लास्टिक बैग में 12 नवजात के शव मिले हैं। नैरोबी के गवर्नर माइक सोंको ने मामले की जांच के आदेश दिए;

Update: 2018-09-18 17:49 GMT

नैरोबी।  केन्या के एक अस्पताल में बक्सों और प्लास्टिक बैग में 12 नवजात के शव मिले हैं। नैरोबी के गवर्नर माइक सोंको ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सोंको ने कहा कि लापरवाही की खबर मिलने के बाद सोमवार को वह पुमवानी मैटरनिटी हॉस्पिटल गए। 

सीएनएन ने उनके हवाले से कहा, "औचक दौरे के दौरान मुझे 12 नवजात के शवों का पता चला, जिनकी अस्पताल में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। उनके शव एक कमरे के अंदर बॉक्स और पेपर बैग में छिपा कर रखे गए थे।"

ऑनलाइन साझा किए गए एक वीडियो में तीखी बहस और टकराव देखा जा सकता है। गवर्नर अस्पताल में जाकर यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उस दिन कितने बच्चों की मौत हुई। अस्पताल के एक कर्मचारी ने उनसे कहता दिख रहा है कि कि शुक्रवार से केवल एक बच्चे की मौत हुई है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सभी नवजात की मौत कैसे हुई या उनकी माताओं का क्या हुआ। 

सोंको ने कहा कि उन्होंने संचालक, प्रबंधक और ड्यूटी पर मौजूद ओब-गाइनाकोलोजिस्ट सहित अस्पताल के कई शीर्ष अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। 

Full View

Tags:    

Similar News