लावारिस डस्टर से 12 लाख का गांजा बरामद

पुलिस की चेकिंग के दौरान डस्टर वाहन से लगभग 12 लाख का गांजा बरामद किया गया। घटना सारंगढ़ क्षेत्र की है....;

Update: 2017-04-24 13:30 GMT

रायगढ़ । पुलिस की चेकिंग के दौरान डस्टर वाहन से लगभग 12 लाख का गांजा बरामद किया गया। घटना सारंगढ़ क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार आज थाना सारंगढ़ में कार्यरत उप निरीक्षक इब्राहिम कुरैशी सड़क दुर्घटना की विवेचना करने हमराह आरक्षक के साथ ग्राम छिंद मेन रोड़ गये हुये थे, जहां दुर्घटना कारित करने वाला सफेद रंग का बिना नम्बर डस्टर वाहन को उसका चालक लावरिश अवस्था  में छोड़कर भाग गया था, वाहन को चेक करने पर वाहन में 1-1 कि.ग्रा. के पैकेट बना हुआ 205 पैकेट (जुमला 2 क्विंटल 5 कि.ग्रा.) गांजा बरामद हुआ है ।

घटना के संबंध में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध नारकोटिक्स  एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह थाना सारंगढ़ में ग्राम कुटेला निवासी जितेन्द्र यादव (41 वर्ष) द्वारा इसके दादाजी नरेन्द्र  यादव एवं चचेरी बहन मोटर सायकल से हसौद जाते समय ग्राम छिंद मेन रोड़ भरत यादव के घर के पास एक सफेद रंग की डस्टर वाहन इसके दादाती के मोटर सायकल को एक्सीडेंट करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया, रिपोर्ट पर डस्टर वाहन चालक के विरूद्ध  धारा 279,337 दर्ज कर विवेचना में लिया गया है, जिसकी विवेचना पर थाना सारंगढ़ में कार्यरत उप निरीक्षक इब्राहिम कुरैशी हमराह स्टाफ के साथ मौके पर गये हुये थे, जहां डस्टर वाहन से 205 पैकेट गांजा बरामद हुआ है, डस्टर वाहन स्वामी/ अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही है ।   

Tags:    

Similar News