खेल-खेल में शुरू हुई बच्चों की लड़ाई में 3 महिलाओं सहित 12 जख्मी
दादरी कोतवाली इलाके के गांव बील अकबरपुर में बच्चों की खेल खेल में शुरू हुई लड़ाई में जब बड़े घुसे तो बबाल मच गया;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-29 01:41 GMT
गौतमबुद्ध नगर। दादरी कोतवाली इलाके के गांव बील अकबरपुर में बच्चों की खेल खेल में शुरू हुई लड़ाई में जब बड़े घुसे तो बबाल मच गया। दोनों ओर से लाठी-डंडों का जमकर इस्तेमाल हुआ। बे-वजह शुरू हुई लड़ाई में तीन महिलाओं सहित 12 लोग बुरी तरह घायल हो गए। इस सिलसिले में दोनों पक्षों की तीन महिलाएं और नौ जख्मी पुरुषों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया, सभी घायलों का दादरी के सरकारी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। थाना पुलिस ने झगड़ा करने और लॉकडाउन को मजाक समझने के आरोप में 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।