जम्मू एवं कश्मीर: सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 42 जवान शहीद
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर आज आतंवादियों ने आईईडी विस्फोट करते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)के वाहन पर गोलियां बरसाईं;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-14 20:18 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर आज आतंवादियों ने आईईडी विस्फोट करते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)के वाहन पर गोलियां बरसाईं। इस आतंकवादी घटना में सीआरपीएफ के कम से कम 20 जवान शहीद हुए हैं। पुलिस सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी। श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर लेथपोरा में यह आतंकवादी हमला हुआ।
सूत्रों ने कहा कि शहीद जवानों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायल जवानों की हालत बहुत गंभीर है।
जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकी समूह ने घटना की जिम्मेदारी ली है।