जमुई में 12 देशी शराब भट्ठी ध्वस्त

बिहार में जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को 12 देशी शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया;

Update: 2020-08-13 01:15 GMT

जमुई। बिहार में जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को 12 देशी शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर बलथर पंचायत के तेलिया छोराट एवं प्रेम बथान गांव में छापेमारी की गयी। इस दौरान 12 से अधिक अवैध देशी शराब भट्ठियों ध्वस्त कर दिया गया। मौके पर भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी, जिन्हें नष्ट कर दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि मौके से पुलिस ने दो साइकिल, शराब बनाने का उपकरण और बर्तन जब्त किया है। इस सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News