बस्ती में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 12 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-06 17:09 GMT
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के में कोविड-19 के 7 मरीज मिलने के बाद चौकसी बढ़ा दी गई है। जिले के प्रमुख मार्गों पर पुलिस दिन-रात निगरानी कर रही है| जिला प्रशासन ने लॉकउाउन को कडाई से लागू करते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की।
उन्होंने बताया है लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को जेल भेज दिया गया है|