राजकोट में शराब की महफिल से 12 गिरफ्तार
गुजरात पुलिस ने राजकोट शहर के यूनिवर्सिटी क्षेत्र में रविवार को शराब की महफिल से 12 लोगों गिरफ्तार किया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-09 12:51 GMT
राजकोट । गुजरात पुलिस ने राजकोट शहर के यूनिवर्सिटी क्षेत्र में रविवार को शराब की महफिल से 12 लोगों गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर वर्धमान ग्रीन फ्लैट की तीसरी मंजिल पर मकान नंबर-सी 303 पर आज तड़के छापा मारा गया। इस दौरान वहां शराब की महफिल जमा रहे 12 लोगों को पकड़ लिया गया और वहां से शराब से भरी दो और एक खाली बीयर की बोतल, नमकीन पैकेट, प्लास्टिक के ग्लास तथा अन्य सामान जब्त कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।