11वीं की छात्रा ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

खोड़ा की मिथिलांचल बिहार कॉलोनी में रहने वाली 11वीं की छात्रा ने शिक्षिका के डांटने पर गुरुवार को फांसी लगाकर जान दे दी;

Update: 2017-12-02 15:10 GMT

गाजियाबाद। खोड़ा की मिथिलांचल बिहार कॉलोनी में रहने वाली 11वीं की छात्रा ने शिक्षिका के डांटने पर गुरुवार को फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका दिल्ली के गाजीपुर स्थित एक स्कूल की छात्रा थी। पुलिस ने छात्रा के कमरे से एक आत्महत्या नोट बरामद किया है, जिसमें छात्रा ने शिक्षिका पर बेइज्जती करने का आरोप लगाया है।

बिहार के नालंदा निवासी मनोज परिवार के साथ खोड़ा की मिथिलांचल बिहार में परिवार के साथ रहते हैं। वह नोएडा की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उनकी बेटी सोनम (16) दिल्ली के गाजीपुर स्थित एक स्कूल में 11वीं की छात्रा थी। 

सोनम की छोटी बहन ब्यूटी ने बताया कि उसकी बहन की कक्षा में सोनम नाम की तीन छात्राएं हैं। बुधवार को एक सोनम अनुपस्थित थी। एक शिक्षिका ने गुरुवार को सोमन नाम लेकर खड़े होने को कहा। उसकी बहन बुधवार को उपस्थित थी, इसलिए खड़ी नहीं हुई। शिक्षिका ने दोबारा नाम लिया तो उसकी बहन खड़ी होने लगी। तभी उसका कपड़ा बेंच में फंस गया।

इसके चलते उसे खड़े होने में देरी हो गई। इससे गुस्साईं शिक्षिका सोनम को कक्षा में ही डांटने लगीं और सोनम से शुक्रवार को अपने माता-पिता को स्कूल में बुलाने की बात कही। स्कूल से लौटते समय फोन से सोनम ने ब्यूटी से आपबीती बताई थी।

कपड़ा धोने के बहाने कमरे में जाकर फांसी लगाई

घर पहुंचने के बाद सोनम अपनी मां रेखा से लिपटकर सोई और स्कूल न जाने की बात कही। इस दौरान उसकी मां ने उसे चुप कराया और देर तक समझाया। थोड़ी देर बाद कपड़े बदलने और धोने के बहाने कमरे में गई और कुर्सी पर चढ़कर चुन्नी के सहारे पंखे से फांसी लगा ली। आधे घंटे बाद उसकी मां अंदर गई तो सोनम फंदे से लटक रही थी। आनन-फानन में उसे एक चिकित्सक के पास ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आत्महत्या नोट में यह लिखा

पापा कीर्ति मैम ने मेरी बेइज्जती की है, उसके बाद से मैं दोबारा स्कूल नहीं जा सकती, इसलिए मैं सबसे दूर जा रही हूं- आपकी सोनम 
छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। आत्महत्या नोट में एक शिक्षिका पर आरोप लगाया है। परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News