केरल में कोरोना संक्रमण से 11,647 नए मामलों की पुष्टि
केरल में रविवार को कोरोना संक्रमण के 11,647 नए मामले सामने आए जबकि 12,459 मरीज ठीक हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2021-06-20 23:08 GMT
तिरुवनंतपुरम। केरल में रविवार को कोरोना संक्रमण के 11,647 नए मामले सामने आए जबकि 12,459 मरीज ठीक हो गए।
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने यहां बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 1,07,474 नमूनों का परीक्षण किया गया जिसमें परीक्षण सकारात्मक दर (टीपीआर) 10.84 फीसदी हैं। इसके साथ ही राज्य में नमूनों के परीक्षण की कुल संख्या बढ़कर 2,19,61,374 हो गयी है। इस दौरान आज कोरोना संक्रमण से 112 और मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 12,060 तक पहुंच गया है। आज राज्य में 30 प्रतिशत से अधिक टीपीआर वाले 16 स्थानों की पहचान की गई।