बिहार में कोरोना के 1,158 नए मरीज, 37 जिलों में 100 से कम, 46 मौतें

बिहार में अब कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला काफी कम हुआ है जिससे स्थिति समान्य हो रही है;

Update: 2021-06-03 01:19 GMT

पटना। बिहार में अब कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला काफी कम हुआ है जिससे स्थिति समान्य हो रही है। राज्य में बुधवार को कोरोना के 1,158 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में 38 में 37 जिलों में 100 से कम नए संक्रमित मिले हैं। राज्य में बुधवार को 1,158 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जो मंगलवार की तुलना में कम है। मंगलवार को राज्य में 1,174 संक्रमितों की पहचान हुई थी, जबकि 59 संक्रमितों की मौत हो गई थी।

राज्य में नए मरीजों में पटना में सर्वाधिक 126 नए संक्रमित मिले हैं। पटना के अलावा राज्य के किसी जिले में 100 से ज्यादा संक्रमितों की पहचान नहीं हुई है। बुधवार को बेगूसराय में 35, दरभंगा में 29, मुजफ्फरपुर में 90, नालंदा में 33, पूर्णिया में 68, समस्तीपुर में 34, सुपौल में 77 तथा वैशाली में 28 संक्रमित मिले हैं।

राज्य का रिकवरी रेट बुधवार को 97़ 48 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,09,319 नमूनों की जांच की गई। इस दौरान 2,772 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर वापस गए हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 46 संक्रमितों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,268 तक पहुंच गई है। राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 12,590 हो गई है।
 

Full View

Tags:    

Similar News