बंगलादेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,525 नए मामले, 163 की मौत
बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 11,525 नये मामले दर्ज किए हैं इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,66,406 हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2021-07-07 03:34 GMT
ढाका। बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 11,525 नये मामले दर्ज किए हैं इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,66,406 हो गई है।
स्वास्थ्य निदेशालय ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में बताया कि बीते दिन 163 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई। इसके साथ बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या 15,392 हो गई है।
उन्होंने कहा कि इस दौरान 36,631 नमूनों की जांच की गई।
बयान में कहा गया है कि इस अवधि में 5,433 लोग बीमारी से ठीक हुए। देश में अब तक 8,44,515 लोग स्वस्थ हो चुके है।