दिल्ली में कोरोना के 11491 नए मामले, 72 की मौत

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 11,491 नये मामले सामने आये तथा 72 और मरीजों की मौत हुई जबकि सक्रिय मामले 3,700 से अधिक और बढ़कर 38,000 के पार पहुंच गए;

Update: 2021-04-13 06:35 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 11,491 नये मामले सामने आये तथा 72 और मरीजों की मौत हुई जबकि सक्रिय मामले 3,700 से अधिक और बढ़कर 38,000 के पार पहुंच गए।

दिल्ली में सोमवार को सक्रिय मामले 3,754 और बढ़कर 38,095 पहुंच गये। राजधानी में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गयी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 11,491 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7,36,688 तक पहुंच गयी है जबकि 7,665 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,87,238 हो गयी। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक रूप से घट कर 93.28 फीसदी पर आ गयी।

इस दौरान 72 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आँकड़ा 11,355 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.54 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है।

राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 92,397 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जाँच संख्या बढ़कर 2.14 करोड़ के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जाँच का औसत 8,23,717 है।

इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़ कर 6,175 पहुंच गयी है।
 

Full View

Tags:    

Similar News