मध्यप्रदेश में कोरोना के 1140 नए मामले, इंदौर में सर्वाधिक

मध्यप्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच आज 1140 नए मामले सामने आए। इनमें इंदौर में सर्वाधिक नए मरीज सामने आए हैं;

Update: 2021-03-20 08:59 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच आज 1140 नए मामले सामने आए। इनमें इंदौर में सर्वाधिक नए मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढकर अब 6609 तक पहुंच गयी है।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 20,770 सेंपल जांचे गए, जिनमें 1140 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक 309 मरीज सामने आए, तो वहीं भोपाल में 272 तथा जबलपुर में 97 नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ संक्रमण दर बढ़कर अब 5़ 4 प्रतिशत तक पहुंच गयी है। वहीं, सात नए मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में अब तक 3901 मरीजों की जान चली गयी है।

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे मामलों के चलते सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ी है, जो अब 6609 तक पहुंच गयी है। इन मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है। इसी प्रकार 556 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक 2,62,587 मरीज ठीक हो चुके हैं।

इस बीच इंदौर में सर्वाधिक 309, भोपाल में 272, जबलपुर में 97, ग्वालियर में 39, रतलाम 39, सागर 30, उज्जैन में 26, खरगोन में 19, बैतूल में 26, छिंदवाड़ा में 24, नीमच में 17, बड़वानी में 15, देवास में 15, मंदसौर में 18, दमोह में 12, खंडवा में 25, बुरहानपुर में 15, राजगढ़ में 11, विदिशा में 12, रायसेन में 10, रीवा में 10, शिवपुरी और नरसिंहपुर में 8-8 के अलावा अन्य जिलों में नए मरीज सामने आए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News