औरंगाबाद में कोरोना के 113 नये मामले, एक हजार से अधिक ठीक हुए
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रविवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 113 नये सामने आए और जिले में इस महामारी से संक्रमितों की कुल संख्या 2,739 पहुंच गई है।
By : एजेंसी
Update: 2020-06-14 15:51 GMT
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रविवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 113 नये सामने आए और जिले में इस महामारी से संक्रमितों की कुल संख्या 2,739 पहुंच गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन नए मामलों में से 75 पुरुष और 28 महिलाएं शामिल हैं। कुल 2,739 संक्रमितों में से 1,451 मरीज इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो गए जबकि 143 मरीजों की मौत हो गयी। वर्तमान में औरंगाबाद में 1,145 मामले सक्रिय है जिनका उपचार किया जा रहा है।