गुजरात में कोरोना के 1,125 नए मामले, और 6 मौतें
गुजरात में बुधवार को कोरोना के 1,125 नए मामले आए। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1,83,844 हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-11-12 01:33 GMT
गांधीनगर। गुजरात में बुधवार को कोरोना के 1,125 नए मामले आए। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1,83,844 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार को 1,352 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
राज्य में अब तक 1,67,820 लोग वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं। फिर 6 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ राज्य में कोराना से मौतों का आंकड़ा 3,779 तक पहुंच गया है। इस समय 12,245 मरीजों का इलाज चल रहा है।