औरंगाबाद में कोरोना से अब तक 1117 संक्रमित

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में घातक कोरोना वायरस 'कोविड 19' के 41 नए मामलों की पुष्टि के बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 1117 हो गयी;

Update: 2020-05-20 15:08 GMT

औरंगाबाद । महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में घातक कोरोना वायरस 'कोविड 19' के 41 नए मामलों की पुष्टि के बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 1117 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

स्थानीय जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस ग्रामीण इलाकों में तेजी से फ़ैल रहा है और यहां इसकी चपेट में आने से अबतक 36 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है तथा अभी तक 401 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

जिले में संक्रमितों का ब्योरा इस प्रकार है: गणेश नगर, खंडोबा मंदिर, सतारा गाँव (1), न्याय नगर, गली नंबर 7 (2), पुंडलिक नगर, गली नंबर 7 (1), पुलिस कॉलोनी (2), लिमयेवाड़ी, मित्र नगर (1), शरीफ कॉलोनी ( 1), न्याय नगर, गली नंबर 1 (1), रोहिदास नगर, मुकुंदवाड़ी (3), मराठा गली, उस्मानपुरा (2), कैलास नगर, गली नंबर 2 (3), जूना मोंधा, भवानी नगर, गली नंबर 5 ( 2), शिवशंकर कॉलोनी, तानाजी चौक, बालाजी नगर (2), इंदिरा नगर (1), खड़केश्वर (1), माणिक नगर (1), जयभीम नगर (4), पुंडलिक नगर (5), जिला सामान्य अस्पताल (1) , संजय नगर (1), सिटी चौक (1), बालाजी नगर (1), आज़म कॉलोनी (1), फूलमबरी तालुका के बाबरा, भीवासने (2), कन्नड़ तालुका की धनगरवाड़ी, और औरला में (1) व्यक्ति संक्रमित पाया गया।


Full View

Tags:    

Similar News