पिकअप वाहन पलटने से 11 मजदूरों की मौत, 15 घायल

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र में मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार 11 मजदूरों की मौत हो गयी ।;

Update: 2017-05-11 14:25 GMT

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र में मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार ग्यारह मजदूरों की मौत हो गयी और 15 अन्य घायल हो गये, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल देर रात्रि मजदूरों को लेकर जा रहा पिकअप वाहन घौडिया तिराहा के समीप एक सकरी पुल से टकराकर नीचे गिर गया, जिससे उसमें सवार 11 मजदूरों की मौके पर मौत हो गयी जबकि 15 अन्य घायल हो गये जिन्हे जबलपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया गया है कि वन विभाग का वाहन तेंदूपत्ता तोडने के लिए इन मजदूरों को लेकर जा रहा था।

 

 

 

Tags:    

Similar News