अफगानिस्तान में तालिबान के 11 आतंकवादी ढेर
अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में कल रात सेना के एक अभियान में 11 तालिबानी आतंकवादी मारे गये और कई अन्य घायल हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-17 17:29 GMT
काबुल। अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में कल रात सेना के एक अभियान में 11 तालिबानी आतंकवादी मारे गये और कई अन्य घायल हो गये। सेना के प्रवक्ता अब्दुल हादी जमाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
श्री हादी ने कहा, “ कुंदुज प्रांत के चाहर डारा जिले के इसा खेल गांव में रात के समय अभियान चलाया गया था जिसमें 11 तालिबानी आतंकवादी मारे गये और 12 एके 57 राइफल सहित गोला-बारुद बरामद किया गया है।”
तालिबान की ओर से इस घटना पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं मिली है।
उल्लेखनीय है कि तालिबान इस क्षेत्र में अफगान सरकार के खिलाफ कई वर्षों से युद्ध छेड़े हुए हैं। इस क्षेत्र में अल कायदा और इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी सुरक्षा बलों के लिये चुनौती बने हुये हैं।