कर्नाटक में सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत

कर्नाटक के तुमकुर और चिक्कमंगलुरु जिले के मुदिगेरे हुयी तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और चार अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।;

Update: 2019-10-25 19:57 GMT

तुमकुर । कर्नाटक के तुमकुर और चिक्कमंगलुरु जिले के मुदिगेरे हुयी तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और चार अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने शुक्रवार को यहां बताया कि गुरुवार शाम को कुनिगल तालुक में होसाकेरे गांव में खड़े ट्रैक्टर में कार ने टक्कर मार दी जिसमें पांच लोगाें की मौत हो गयी और अन्य एक घायल हो गया। मृतकों की पहचान किरण (24), मधु (24), माेहन (22) राजन्ना (25) और रंगास्वामी (58) के रूप में हुई है। ये सभी कालाहल्ली निवासी हैं।

घायल व्यक्ति का नाम वेंकटेश है जो गंभीर रूप से घायल है और जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रहा है।
यह दुर्घटना उस समय हुई जब गुरुवार रात पीड़ित अपने एक रिश्तेदार रंगास्वामी को अदिचुनचनागिरि अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, नागामानगाला तालुक में देखने के बाद घर वापस लौट रहे थे।
दूसरी दुर्घटना में जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के सीरा तालुक के जाेगीहल्ली गांव के पास दो ट्रकों की टक्कर में तमिलनाडु के तीन निवासियों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया।

पीड़ितों की पहचान माड्डयन (42), गुनाशेखरन (40) और सनमुगम (45) के रूप में हुई है। उन्होंने बेंगलुरु के सेलाहांका में लकड़ी के गट्ठों को उतारने के बाद जोगीहल्ली में पेट्रोल पंप के पास ट्रक खड़ा कर रखा था। उसी वख्त दूसरी ओर से आ रहे ट्रक में कुछ तकनीकी खराबी आने से चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और खड़े ट्रक में टक्कर मार दी जिसमें तीनों लोगों की मौत तथा एक अन्य घायल हो गया।
ट्रक चालक कुमार को भी गंभीर चोटें आयी और उसे सीरा के सरकारी अस्पातल में भर्ती कराया गया है।

एक अन्य घटना में चिक्कमंगलुरु जिले के मुदिगेरे में शुक्रवार की शाम एक कार के पुल से नीचे नदी में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार चिक्कमगलुरु जिले में मुदिगेरे तालुक के बदवनदीन गांव में दुर्घटना उस समय हुयी जब कार चालक कुत्ते को बचाने की कोशिश में वाहन से संतुलन खो बैठा और कार पुल के नीचे नदी में गिर गयी। जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। ये सभी धर्मशाला में एक मंदिर में दर्शन के बाद बेंगलुरु लौट रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News