इराक में सिलसिलेवार धमाके में 11 लोग घायल
उत्तरी इराक के किरकुक शहर में शनिवार को सिलसिलेवार धमाके में 11 लोग घायल हो गए। इराक सुरक्षा बल के सूत्र ने इसकी जानकारी दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-01 02:17 GMT
बगदाद। उत्तरी इराक के किरकुक शहर में शनिवार को सिलसिलेवार धमाके में 11 लोग घायल हो गए। इराक सुरक्षा बल के सूत्र ने इसकी जानकारी दी।
सूत्र ने कहा, “किरकुक में विभिन्न जिलों में तीन धमाके हुए जिसमें सेना के जवान सहित 11 लोग घायल हो गए।” किरकुक इराक की राजधानी बगदाद से 148 किलोमीटर दूर है। यहां पिछले कुछ सप्ताह से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। गौरतलब है कि इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी ने शुक्रवार को कहा था कि वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।