पुलिस के काम में बाधा डालने पर 11 लोगों को किया गिरफ्तार

अवैध शराब पकड़ने गये पुलिस स्टाफ को हुल्लतबाजी करना ग्रामीणों को उस समय महंगा पड़ा। जब पुलिस ने शासकीय काम में बाधा पहुंचाने का मामला बनाते हुये 11 लोगों को गिरफ्तार जेल दाखिल किया है;

Update: 2018-05-04 11:37 GMT

जांजगीर-चांपा। अवैध शराब पकड़ने गये पुलिस स्टाफ को हुल्लतबाजी करना ग्रामीणों को उस समय महंगा पड़ा। जब पुलिस ने शासकीय काम में बाधा पहुंचाने का मामला बनाते हुये 11 लोगों को गिरफ्तार जेल दाखिल किया है, जिसमें महिलाएं भी शामिल है। गिरफ्तार होने के बाद गांव में पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखी गई है।

मामले में बिर्रा पुलिस से प्राप्त जानकारी के 1 मई को पुलिस टीम द्वारा ग्राम गोविन्दा के साप्ताहिक बाजार में बेचने के लिए अवैध रूप से शराब लाये जाने की सूचना मिलने पर धर-पकड़ की कार्रवाई करने के लिए आरक्षकों को भेजा गया। जहां गोविन्दा के सटे गांव सोनाईडीह के पास एक व्यक्ति द्वारा अवैध शराब का परिवहन करते हुये पकड़ा, जिसे जेरीकेन में रखकर बेचने के लिए जा रहा था।

जहां पूछताछ के दौरान 28 वर्षीय संतराम धनवार पिता दुखीराम बताया। पकड़े जाने की सूचना गांव के ग्रामीणों को होने पर 15 से 20 की संख्या में पुरूष और महिलाएं कार्रवाई स्थल पहुंचकर पुलिस द्वारा किये गये कार्रवाई का विरोध करते हुये शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया।

जिसकी सूचना आरक्षकों द्वारा थाने में दी गई, जहां कुछ अधिकारियों के निर्देश पर ग्रामीणों के खिलाफ भादवि की धारा 147, 186, 332, 353 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और आज आरोपियों गिरफ्तार किया जिसमें दुखीराम धनुहार, लच्छीराम धनुहार, संतराम, सनत कुमार, बुधवार सिंह, ताराचंद पटेल, राधेश्याम, संतमती, सुनीता, राजकुमारी, मंगलीबाई सभी साकिन सोनाईडीह थाना बम्हनीडीह को आज गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया। 

Tags:    

Similar News