बांग्लादेश में कोरोना से 11 और लोगों की मौत
बांग्लादेश में पिछले 24 घंटाे के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से 11 और लोगों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2021-02-27 00:42 GMT
ढाका। बांग्लादेश में पिछले 24 घंटाे के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से 11 और लोगों की मौत हो गयी।
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के मुताबिक इसी अवधि में 470 और लोगों के कोरोना से संक्रमित हाेने की पुष्टि हुई। नये मामलों के साथ यहां संक्रमितों की संख्या 5,45,424 हो गयी है।
पिछले 24 घंटों में 15,032 नमूनों की जांच की गयी है।बंगलादेश में कोराेना संक्रमण का पहला मामला आठ मार्च-2019 को सामने आया था।