बुलंदशहर में 11 और कोरोना पॉजिटिव, संख्या 504 पहुंची

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रविवार को 11 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 504 हो गई;

Update: 2020-06-21 23:05 GMT

बुलंदशह। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रविवार को 11 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 504 हो गई ।

एसीएमओ डॉ रोहतास कुमार यादव ने बताया कि रविवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट में 11 लोगों के कोरानो संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इनमें कस्बा पहासू के तीन, खुर्जा के दो ,बुलंदशहर में पांच और गुलावठी में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। सभी को कोविड-19 वीवीआईटी बुलंदशहर उपचार के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जिले में 504 संक्रमितों में से अब 248 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 19 की मृत्यु हो चुकी है। जिले में अभी 237 एक्टिव मरीज हैं।

Full View

Tags:    

Similar News