अमेठी: एक ही परिवार के 11 लोगों की हत्या 

उत्तर प्रदेश में अमेठी के बाजार शुक्ल क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना में एक व्यक्ति ने अपने परिवार के छह बच्चों समेत दस लोगों की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।;

Update: 2017-01-04 15:40 GMT

अमेठी। उत्तर प्रदेश में अमेठी के बाजार शुक्ल क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना में एक व्यक्ति ने अपने परिवार के छह बच्चों समेत दस लोगों की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार महोना गांव निवासी जमालुद्दीन ने कल रात अपने परिवार को नशीला पदार्थ खिला दिया। उनके सोते ही सबकी धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी । मृतकों में छह बच्चे भी शामिल हैं।

परिवार में मुखिया की पत्नी बची है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में परिवार के मुखिया के अलावा मरियम (09), सानिया (07), उजयाबानो (02),अाफरीन बानो (18), महक(07),हुसैना (32),तबस्सुम (35),कमरुद्दीन (19), राबीन बन्नो(16) और जमालू (40) शामिल है।

इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है । ग्रामीणों के अनुसार परिवार के मुखिया ने सभी को नशीला पदार्थ खिलाने के बाद काट डाला और उसके बाद फांसी लगा ली। परिवार में एकमात्र उसकी पत्नी बेहोशी की हालत में मिली है । उसकी पत्नी को जगदीशपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है । पुलिस ने बताया कि महिला को होश में आने के बाद ही हत्या के कारणों के पता चलने की उम्मीद है। मामले की छानबीन की जा रही है। 

Tags:    

Similar News