सारण में हथियार के साथ 11 अपराधी गिरफ्तार
बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को हथियार के साथ 11 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-06 00:44 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को हथियार के साथ 11 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सूचना मिली थी कि भैंसमारा चंवर में कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं।इस सूचना के आधार पर पुलिस ने भैंसमारा चंवर में छापामारी कर रंजीत कुमार ,संजय कुमार सिंह,,राजन कुमार ,प्रकाश कुमार उर्फ मन्नु ,भूषण साह,पुष्पक कुमार, जीतेन्द्र राय,गुड्डू साह, रंजीत कुमार ,आशीष कुमार उर्फ परमजीत ,और मोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
श्री राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 11 मोटरसाइकिल, दो देशी कट्टा, तीन कारतूस और मोबाइल फोन बरामद की गयी है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।