गौतमबुद्धनगर में कोरोना के 107 नए मामले, कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 252

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 107 नए मामले सामने आए हैं;

Update: 2020-07-20 23:54 GMT

गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 107 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 252 हो गई है। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक मरीज की मौज हुई है, और इसके साथ ही जिले में वायरस से मृतकों की कुल संख्या 40 हो गई है। सोमवार को 68 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अब तक कुल 3200 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। 1011 मरीजों का जिले के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिरीश जैन ने बताया, कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जहां पर नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं, वहां पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा हैा उन्होंने कहा कि सोमवार को कुल 76 स्थानों पर सैनिटाइजेशन किया गया।

चिकित्सा विभाग द्वारा जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार, जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 252 हो गई है। इसमें श्रेणी 1 में 234, और श्रेणी 2 में 18 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। श्रेणी 1 का मतलब इन आवासीय क्षेत्रों में मरीजों की संख्या केवल एक है। वहीं श्रेणी 2 का मतलब इन आवासीय क्षेत्रों में मरीजों की संख्या एक से ज्यादा है।
 

Full View

Tags:    

Similar News