जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 105 नए मामले
जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को कोरोना के 105 नए मामले सामने आए और इस दौरान 66 रोगी इस महामारी से रिकवर हुए, जबकि इस वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है।;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-14 22:23 GMT
जम्मू| जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को कोरोना के 105 नए मामले सामने आए और इस दौरान 66 रोगी इस महामारी से रिकवर हुए, जबकि इस वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है।
एक आधिकारिक बुलेटिन में बताया गया कि 25 मामले जम्मू संभाग से और 80 मामले कश्मीर संभाग से सामने आए।
जम्मू-कश्मीर में अब तक 127,640 लोग कोरोनोवायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 124,746 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,974 लोगों ने इस वायरस से दम तोड़ दिया है।
सक्रिय मामलों की संख्या 920 है, जिनमें से 212 जम्मू संभाग से और 708 कश्मीर संभाग से हैं।