अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 1029 सक्रिय मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों मे दो और मौत होने से इससे मरने वालों की संख्या सात हो गई है;

Update: 2020-08-29 14:54 GMT

ईटानगर । अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों मे दो और मौत होने से इससे मरने वालों की संख्या सात हो गई है जबकि राज्य में इस महामारी के 1029 सक्रिय मामले हैं।

राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 112 नए मामले आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3745 हो गई है।

बुलेटिन के मुताबिक 112 नए मामलों में से ईटानगर कैपिटल कॉम्पलेक्स से 23, पापुमे पारे से 18, सियांग से 17, वेस्ट कामेंग और लोअर सियांग से 10-10, ईस्ट सियांग से आठ, तवांग और ईस्ट कमांग से पांच-पांच,चांगलांग से चार,अंजॉ और वेस्ट सियांग से तीन-तीन, तिरप, लेपर्दा, पक्के केस्सांग से दो-दो मामले सामने आए हैं।

नए मामलों में पांच को छोड़कर बाकी सभी में लक्षण नहीं पाए गए हैं।

बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 88 मरीज स्वस्थ हुए जिससे कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 2709 हो गई है।

 

Full View

Tags:    

Similar News