बेंगलुरूः एयर इंडिया शो के दौरान पार्किंग में खड़ी 100 कारें जलकर खाक
बेंगलुरू में भारतीय वायु सेना के येलहांका हवाई अड्डे के सामने पार्किं ग लॉट में आग लग गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-23 15:07 GMT
बेंगलुरू । बेंगलुरू में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के येलहांका हवाई अड्डे के सामने पार्किं ग लॉट में आग लग गई।
इसकी चपेट में आकर 100 कारें जलकर खाक हो गईं। यहां एयरो इंडिया एयर शो का आयोजन हो रहा है।
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।