नागालैंंड में भूस्खलन से सौ लोग बेघर

नागालैंड की राजधानी कोहिमा में हाई स्कूल इलाके के समीप पेरासिएजी कालोनी में बुधवार तड़के हुए भूस्खलन से एक चर्च और एक स्मारक की इमारत सहित 21 मकानों को नुकसान पहुंचा है;

Update: 2017-07-14 16:46 GMT

कोहिमा। नागालैंड की राजधानी कोहिमा में हाई स्कूल इलाके के समीप पेरासिएजी कालोनी में बुधवार तड़के हुए भूस्खलन से एक चर्च और एक स्मारक की इमारत सहित 21 मकानों को नुकसान पहुंचा है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि भूस्खलन की घटना से 20 परिवार बेघर हुए हैं, जिनके सदस्यों की संख्या 100 से अधिक है।

कालोनीवासियों ने तात्कालिक सहायता के लिए आयुक्त राजेश सौंदराराजन सहित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों का आभार जताया है।

Tags:    

Similar News