सिद्धार्थ-कियारा की शादी में परोसी जाएंगी 10 देशों की 100 डिशेज

जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में 7 फरवरी को बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में मेहमानों को 10 देशों के 100 से ज्यादा डिशेज परोसे जाएंगे;

Update: 2023-02-06 18:22 GMT

जयपुर। जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में 7 फरवरी को बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में मेहमानों को 10 देशों के 100 से ज्यादा डिशेज परोसे जाएंगे। मेनू में इटालियन, चाइनीज, अमेरिकन, साउथ इंडियन, मैक्सिकन, राजस्थानी, पंजाबी और गुजराती डिशेज शामिल हैं। मिठाइयों में जैसलमेर के घोटवन लड्डू शामिल होंगे।

पंजाबी लड़के सिद्धार्थ ने पंजाब और दिल्ली से आए अपने मेहमानों का खास ख्याल रखा है और उनके लिए मसालेदार खाने का इंतजाम किया है।

शादी में 50 से ज्यादा स्टॉल लगेंगे जिनमें 500 वेटर्स अपने ड्रेस कोड में होंगे। हर एक अतिथि की देखभाल की जिम्मेदारी प्रत्येक वेटर को दी गई है।

हर स्टॉल पर दो से तीन डिशेज रखे जाएंगे। इसके अलावा, नाश्ते और दोपहर के खाने के मेनू में कई डिशेज हैं।

Full View

Tags:    

Similar News