वैशाली में 100 कार्टन विदेशी शराब बरामद, कारेाबारी गिरफ्तार

बिहार में वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र से पुलिस ने 100 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।;

Update: 2020-08-08 11:05 GMT

हाजीपुर । बिहार में वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र से पुलिस ने 100 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात शाहपुर भदवास गांव स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी की गयी। इस दौरान मौके से हरियाणा निर्मित 100 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में शराब कारोबारी प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

 

Full View

Tags:    

Similar News