कर्नाटक में 10 हजार मस्जिदों को मिला लाउडस्पीकर उपयोग का लाइसेंस

कर्नाटक की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने राज्य में 10 हजार से अधिक मस्जिदों को अजान के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग करने का लाइसेंस दिया है;

Update: 2022-10-22 17:50 GMT

बेंगलुरु। कर्नाटक की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने राज्य में 10 हजार से अधिक मस्जिदों को अजान के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग करने का लाइसेंस दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि गृह विभाग ने लाउडस्पीकर नियंत्रण नियमों के तहत मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के उपयोग के लिए आवेदनों की समीक्षा के बाद लाइसेंस दिए गये। मस्जिदों समेत सभी धार्मिक स्थलों को कुल 17,850 लाइसेंस दिए गये हैं। लाइसेंस की अवधि दो साल के लिये होगी और इसके लिये 450 रूपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

गौरतलब है कि कुछ हिंदू कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से उच्चतम न्यायालय के आदेश के मुताबिक मस्जिदों में रात दस बजे से सुबह छह बजे के बीच लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की थी। उन्होंने कई मंदिरों में हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन कर अज़ान का विरोध किया था।

Full View

Tags:    

Similar News