अफगानिस्तान में हवाई हमलों में 10 आतंकवादी ढेर
अफगानिस्तान के पकटिया प्रांत के गर्दासिरा जिले में आज तालिबान के ठिकानों पर सेना के हवाई हमले में कम से कम 10 आतंकवादी मारे गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-30 12:31 GMT
गर्देज। अफगानिस्तान के पकटिया प्रांत के गर्दासिरा जिले में आज तालिबान के ठिकानों पर सेना के हवाई हमले में कम से कम 10 आतंकवादी मारे गये।
इस दौरान सेना ने करीब 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार भी कर लिया।
प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता सरदार वली तबसम ने रविवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर गर्दासिरा जिले के सरखिलो में कल देर रात को तालिबान ठिकानों पर हवाई हमले किये गये। इस दौरान सेना ने अपने अभियान के तहत 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार भी कर लिया ।
तालिबान आतंकवादियों की ओर से हमले और गिरफ्तारी को लेकर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।