अफगानिस्तान में सेना का हवाई हमला, 10 तालिबान आतंकी ढेर

अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नांगरहार में शनिवार की रात सेना के हवाई हमले में 10 तालिबान आतंकवादी मारे;

Update: 2021-01-03 11:55 GMT

काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नांगरहार में शनिवार की रात सेना के हवाई हमले में 10 तालिबान आतंकवादी मारे गये।

प्रांतीय गवर्नर जियाउल अमारखिल ने बताया कि कल रात करीब 20.30 बजे बाटि कोट जिले में किये गये इस हमले में 10 तालिबान आतंकवादियों को मौत हो गयी। इसके अलावा काफी मात्रा में हथियारों को भी नष्ट कर दिया गया।

शनिवार को ही इसी जिले में सेना की कार्रवाई में चार तालिबान आतंकवादी मारे गये थे।

Tags:    

Similar News