नाव पलटने से 10 लोगों के डूबने की आशंका
राजस्थान के झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में परवन नदी में एक नाव के पलट जाने से उसमें सवार 10 लोगों के डूबने की आशंका है;
जयपुर। राजस्थान के झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में परवन नदी में एक नाव के पलट जाने से उसमें सवार 10 लोगों के डूबने की आशंका है। पुलिस के अनुसार आज अपरान्ह बारां जिले के छीपा बडौद से 15 लोगों को लेकर अकलेरा की ओर आ रही एक नाव अचानक पलट गयी जिससे उसमें सवार सभी यात्री नदी में डूब गये। इनमें से पांच व्यक्ति तैर कर बाहर निकल गये।
नदी से तैर कर बाहर आये लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। नाव पलटने की सूचना पर झालावाड़ के जिला कलैक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी ने अकलेरा के तहसीलदार आर के मीणा को घटनास्थल पर भेजा है जिन्होंने मौके पर पहुंच कर बचाव एवं राहत कार्य शुरू किये है और नदी में डूबे लोगों की तलाश में गोताखोरो को लगाया है। समाचार लिखे जाने तक जिला प्रशासन की ओर से लगाये गये गोताखोर लापता व्यक्तियों की तलाश में जुटे हुये है लेकिन अभी तक उनके बारे में कोई समाचार नहीं मिला है।