वाराणसी में कोरोना से 10 लोगों की मृत्यु, 2264 नए संक्रमित
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार को कोरोना वायरस से 10 लोगों की मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-21 22:31 GMT
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार को कोरोना वायरस से 10 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 2264 नये संक्रमित पाये गये।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से जांच परिणामों में 2264 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके सक्रिय मरीजों की संख्या 16,112 है।
उन्होंने बताया कि इन आंकड़ों के साथ ही अब तक महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 48,774 हो गई, जिनमें से 32,201 इलाज के बाद स्वस्थ हुए तथा 461 की मृत्यु हो गई।