एनपीएफ  के 10 विधायकों ने  विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा

 नागालैंड में सत्तारूढ़ नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के 10 विधायकों ने ‘चुनाव से पहले नागा समस्या के समाधान की लोगों की इच्छा ” के समर्थन में आज विधानसभा अध्यक्ष को अपने इस्तीफे सौंप दिये।;

Update: 2018-01-30 18:11 GMT

कोहिमा।  नागालैंड में सत्तारूढ़ नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के 10 विधायकों ने ‘चुनाव से पहले नागा समस्या के समाधान की लोगों की इच्छा ” के समर्थन में आज विधानसभा अध्यक्ष को अपने इस्तीफे सौंप दिये।

सूत्रों के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष इमतीवापांग अईर ने उनके इस्तीफे स्वीकार कर लिये हैं।  विधानसभा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि विधायकों के इस्तीफे के बाद नागालैंड विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी सीटों को खाली होने की घोषणा कर दी।

इस्तीाफा देने वाले विधायकों के नाम तोखेहो येप्थोमी, नोके वांगनाओ, डॉ. निकी कैरी, एस पी फोम, झालिओ रियो, डी नुखू, सीएम चांग, पोहवांग कोन्याक, नामरी नेहांग और नीबा क्रोनू हैं।


 

Tags:    

Similar News