आंध्र प्रदेश में सड़क हादसों में 10 की मौत, 6 घायल

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए;

Update: 2020-03-02 01:54 GMT

गुुंटूर। आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि जिले के पुल्लादीगुंटा गांव के पास एक एसयूवी के नाले में गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये। दुर्घटना से प्रभावित सभी लोग काकूमानु गांव के निवासी हैं तथा येतुकुरू गांव में एक पारिवारिक समारोह मेें भाग लेने के बाद जब अपने गांव लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें दो की हालत गंभीर है। बताया जाता है कि दुर्घटना के समय वाहन काफी तेज गति से चलायी जा रही थी।

इस बीच राज्य की गृह मंत्री मेकाथोटी सुचारिता, जिलाधिकारी सैमुअल एवं पुलिस अधीक्षक (नगर) राम कृष्णा ने सरकारी अस्पताल में जाकर घायलों एवं मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। गृह मंत्री ने मीडिया से कहा कि सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये सहायता राशि एवं रहने के लिए आवास दिये जायेंगे।

उन्होंने मृतकों के परिजनों को वाईएसआर-भीम योजना के तहत भी वित्तीय मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने डाक्टरों को भी घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

श्रीरामपुर तांडा में हुई आज एक अन्य सड़क दुर्घटना में मिर्च से लदी एक लॉरी के कैनाल में डूबने से चार किसानों की मौत हो गयी। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है। जब ये किसान मिर्च उत्पादों को बेचने मार्केट यार्ड में जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ।
 

Full View

Tags:    

Similar News